CBSE Board Results Live Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने (CBSE Board 10th) वाला है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से रिजल्ट जारी करने का समय मांगा है। उम्मीद है कि परीक्षा परिणाम 15 मई से पहले जारी कर (CBSE Board 12th Result) दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी है, कि रिजल्ट 15 मई तक जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
बता दें इस बार CBSE Class 10th की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक निर्धारित थी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा दो शिफ्ट में निर्धारित थी। ध्यान रहे रिजल्ट जारी होने के बाद यदि आपको लगता है कि, किसी विषय में आपकी गणना के अनुसार कम मार्क्स आए हैं तो ऐसे छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको विषयानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं यदि रीचेकिंग के बाद आपके अगर पहले से कम मार्क्स आते हैं तो उसे भी स्वीकार करना होगा।
छात्रों से अनुरोध है कि, आधिकारिक साइट पर पैनी नजर बनाए रखें। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर विजिट करते रहें व हमारे इस लाइव ब्लॉग को टैब में ओपन करके रखें, रिजल्ट से संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।